देश में चीतों के नए घर मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में बड़ा उत्सव मनाए जाने की तैयारी है.
17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में देश-दुनिया से पर्यावरण व वन्यजीव विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा कोई भी बुकिंग करा सकता है। छह दिवसीय कूनो फारेस्ट फेस्टिवल के लिए टेंट सिटी तैयार की जा रही है.
जिसमें पर्यटक ठहर सकेंगे, यह टेंट सिटी फेस्टिवल के बाद भी 10 वर्ष के लिए रहेगी.
कूनो नेशनल पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में पैरासेलिंग, हाट एयर बैलून, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे आन साइट मुख्य आकर्षण होंगे.
साइलेंट डीजे आन साइट में आगंतुक वायरलेस हेडफोन पर संगीत सुनते हुए डांस कर सकेंगे.
50 टेंट तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें देशी-विदेशी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी
पैकेज बुकिंग के लिए कूनो फारेस्ट रिट्रीट डाट काम पर जाकर पैकेज आप्शन पर जाना होगा.
यहां संपर्क नंबर भी लिखे गए हैं, एक रात का प्रीमियम टेंट 5900 रुपये व दो रात के लिए 11800 रुपये का रहेगा.
Kuno Forest Festival: 17 से 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा चीता उत्सव, कूनो में तैयार की जा रही टेंट सिटी
READ MORE
Learn more