इस देश का क्राइम रेट है जीरो, यहां लोग जेलों में खाते हैं खाना
भारत में हर दिन अखबार में एक नए क्राइम के बारे में पता चलता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है
जहां पर क्राइम रेट जीरो है और वहां की जेल बिल्कुल खाली पड़ी हुई हैं.
यूरोपिय देशों में शामिल नीदरलैंड में क्राइम ग्राफ पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा गिर गया है.
इस देश में ना के बराबर ही अपराध होते हैं, जिसकी वजह से यहां की जेलें पूरी तरीके खाली पड़ी हुई हैं.
इन जेलों में जेलर और बाकी सभी कर्मचारी रहते हैं. लेकिन अपराधी यहां पर ना के बराबर आते हैं.
इस देश में कई जेलों को प्रशासन ने रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है.
जेलों के अंदर ही बड़े-बड़े रेस्टोरेंट खुल चुके हैं और जेल प्रशासन इन्हें चला रहे हैं.