ऐसा पहला गंगा घाट जहां केवल महिलाएं ही करती हैं Ganga Aarti…
ऋषिकेश में महिलाओं द्वारा गंगा आरती की जाती है.
वहीं यहां के स्थानीय निवासियों का दावा है कि ऋषिकेश का पूर्णानंद घाट ऐसा पहला घाट है जहां महिलाएं गंगा आरती करती हैं.
दरअसल, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की ओर से यहां महिलाओं द्वारा सांध्यकालीन गंगा आरती करवाई जाती है.
गंगा आरती करने वाली महिलाओं को गंग सबला नाम दिया गया है.
साल 2022 में इस आरती की शुरुआत की गई.
गंग सबला-एक संकल्पना परियोजना की ओर से मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट पर मकर संक्रांति के पावन पर्वगंगा आरती की शुरुआत की गई थी.
पाकिस्तान में भी राम मंदिर का निर्माण: मुसलमान कारीगर कर रहें काम, 200 साल पुराना है इतिहास
Learn more