बड़ी फिल्मी है इस खिलाड़ी की लव स्टोरी,  ढूंढने गये थे नौकरी मिल गई बीवी

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है

जेपी डुमिनी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई बार टीम को यादगार जीत दिलाने का काम किया है

उनकी पत्नी सु डुमिनी भी दक्षिण अफ्रीका में काफी मशहूर हैं, जो कि एक ट्रैवल वेबसाइट में काम करती हैं

जेपी डुमिनी की पत्नी सू डुमिनी 2 बच्चों की मां होने के बावजूद किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लगती

इंटरव्यू के दौरान सू ने कहा,' जब मैं अपने कॉलेज की डिग्री खत्म करने के बाद केपटाउन में नौकरी की तलाश में आई थी तो वहीं पर साल 2008 में डुमिनी से मुलाकात हुई थी

हम दोनों ने एक दूसरे को देखा तो पहली नजर वाला प्यार हो गया था जिसके बाद हमनें काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया

3 साल डेट करने के बाद डुमिनी ने की शादी