महाकुंभ 2025 में आई सबसे सुंदर साध्वी, मोहा हर किसी का मन

आज 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि पर होगा.

जहां देशभरआए साधु-संत महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगा रहे है.

इसी बीच महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी पहुंची हुई हैं, जो उत्तराखंड की है

और चार्य महामंडलेश्वर की शिष्या है.

वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं

सोनमर्ग में Z-Morh टनल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत और फायदे