तालाब की गहराई से भी ज्यादा गहरा है बुंदेलखंड के इस तालाब का रहस्य
बुंदेलखंड क्षेत्र के सूखे के बावजूद, छतरपुर जिले का एक ऐसा तालाब है, जो कभी नहीं सूखता.
बुंदेलखंड क्षेत्र के सूखे के बावजूद, छतरपुर जिले का एक ऐसा तालाब है.
इसे मां धंधागिरी सरोवर के नाम से जाना जाता है
और इसका रहस्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
यह तालाब बारीगढ़ से लगभग 3 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है.
लोकमान्यता के अनुसार, इस तालाब का संपर्क पाताल से है
और यहां मां धंधागिरी की कृपा होने के कारण यह तालाब कभी नहीं सूखता.
माना जाता है कि यह तालाब चंदेल काल के समय का है
ये महिला बनेगी दिल्ली की अगली CM,केजरीवाल देंगे इस्तीफा
Learn more