Netflix पर आएगा CID का नया सीजन, हो गया रिलीज डेट का ऐलान …
हिट क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
ये शो एक नहीं बल्की दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. अब तक CID सोनी लिव पर आता था
अब ये शो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी देखा जा सकेगा. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है.
‘CID 2’ के कुल 18 एपिसोड्स रिलीज होने वाला है. शो का पहला एपिसोड आज यानी 21 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा.
जिसके बाद से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे.
Netflix पर आएगा CID का नया सीजन, रिलीज डेट का भी हो गया ऐलान …
Learn more