भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर... जहां 6 बार होती है महादेव की आरती
मध्य प्रदेश के उज्जैन का महाकाल मंदिर देश दुनिया में फेमस है.
इस महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सुबह से लेकर रात तक छह आरती की जाती हैं.
पूरे भारत में यह पहला ऐसा मंदिर हैं जहां भगवान शिव की 6 बार आरती होती है और हर आरती में उनका श्रृंगार भी अलग हो जाता है.
जहां दिन की सबसे पहली आरती भस्म आरती होती है, वहीं दूसरी आरती में भगवान शिव घटा टोप स्वरूप दिया जाता है.
तीसरी आरती में शिवलिंग को हनुमान जी का रूप दिया जाता है.
चौथी आरती में भगवान शिव का शेषनाग अवतार देखने को मिलता है.
पांचवी में शिव भगवान को दूल्हे का रूप दिया जाता है.
और छठी आरती दिन की आखिरी आरती होती है इसमें शिव भगवान अपने खुद के स्वरूप में दिखाई देते हैं.
इन सभी आरतियों में भस्म आरती का महत्व सबसे ज्यादा होता है और महिलाएं भगवान शिव के इसी अवतार को नहीं देख सकतीं.
महिलाओं को करना पड़ता है घूंघट, जब इस मंदिर में होता है भगवान शिव का भस्म से श्रृंगार
Learn more