इस देश के‌ लोग‌ पीते हैं सबसे ज्यादा शराब, जानें क्या हैं भारत के हाल

दुनिया में कई देशों में शराब को कंज्यूम किया जाता है.

लेकिन एक ऐसा देश है जहां पर काफी ज्यादा शराब पी जाती है. आइए जानते हैं कौन सा है वह देश.

रोमानिया दुनिया में पहले स्थान पर है. एक औसत रोमानियाई हर साल लगभग 17 लीटर शराब पीता है.

रोमानिया में शराब को मेहमान नवाजी प्रतीक माना जाता है. इसे शादियों, अंतिम संस्कार, त्योहार और पारिवारिक समारोह में परोसा जाता है.

यहां पर शराब सस्ती है और बिना टैक्स वाली या फिर अवैध शराब की उपलब्धता से यहां का कंजम्पशन और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

अगर भारत की बात करें तो यहां प्रति व्यक्ति सालाना शराब की खपत 3.02 और 4.98 लीटर के बीच है.

यह रोमानिया और ज्यादातर यूरोपीय देशों के तुलना में काफी कम है.

बुर्का पहनने को लेकर इस्लाम में क्या हैं नियम