भारत के एक जिले से भी कम है इन देशों की आबादी
दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जो बढ़ती आबादी से जूझ रहे हैं
वहींं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जिनकी आबादी इतनी कम है कि भारत के जिले भी आबादी के मामले में उनसे आगे हैं.
सबसे कम आबादी वाले देशों में सबसे पहला नाम धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद यूरोपीय देश ललिकटेंस्टीन है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यहांं की आबादी महज 40 हजार है.
ये देश 5 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजाद हुआ था.
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस और इटली के बीच स्थित देश मोनैको का नाम आता है.
दुनिया के दूसरे सबसे छोटे देश मोनैको की आबादी की बात करें तो यहां महज 36 हजार लोग रहते हैं.
इसके अलावा एडवेंचर ट्रिप के लिए फैमस ग्रीनलैंड की आबादी भी हमारे देश के एक जिले से भी कम है. बता दें कि यहां की आबादी 56 हजार है.
देखिये, वेस्टर्न ड्रेस में नीता अंबानी का रॉयल लुक….
Learn more