इस खास जगह से लाया गया था, रामलला की प्रतिमा के लिए पत्थर, जानियें खासियत...

22 जनवरी का सभी राम भक्तों को काफी बेसब्री से इंतजार है.

ऐसे में राम लला की प्रतिमा निर्माण के लिए किस खास जगह से पत्थर मगाएं गए चलिए जानते हैं

राम लला यानी कि बाल स्वरूप भगवान राम और माता सीता की मूर्तियों के लिए विशेष शालिग्राम पत्थर नेपाल से अयोध्या लाए गए

नेपाल भगवान श्रीहरि की निवास स्थान है और ग्रंथों में मां तुलसी और भगवान शालिग्राम का उल्लेख है

कई लोग शिवलिंग की तरह उनकी विधिवत पूजा करते हैं

इसी कारण शालिग्राम पत्थर से राम लला और माता सीता की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी

बता दें, अयोध्या से लाई गई शालिग्राम शिलाएं लगभग छह करोड़ साल पुरानी है.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लागू हुआ नियम, जानिये