दुनिया की इन जगहों पर नहीं डूबता सूरज

दुनिया की इन जगहों पर नहीं डूबता सूरज

 हम दिन और रात के हिसाब से अपना दिन दिनचर्या बिताते हैं।  

 हम दिन और रात के हिसाब से अपना दिन दिनचर्या बिताते हैं।  

लेकिन दुनियाभर में ऐसे जगह हैं, जहां कई दिनों तक सूर्य नहीं डूबता है।

लेकिन दुनियाभर में ऐसे जगह हैं, जहां कई दिनों तक सूर्य नहीं डूबता है।

नुनावुत

कनाडा के नुनावुत में 2 महीने तक सुर्य अस्त नहीं होता है, जबकि सर्दियों के दौरान 30 दिनों तक पूरा अंधेरा रहता है।

अलास्का

यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूर्य अस्त नहीं होता है, जबकि नवंबर की शुरुआत से अगले 30 दिनों के लिए यहां सूरज नहीं उगता है।

फिनलैंड

यहां के ज्‍यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान केवल 73 दिनों के लिए सूरज देखने को मिलता है, जबकि सर्दियों के वक्‍त, यहां सूर्य का प्रकाश नहीं दिखता।

स्वीडन

यहां लगातार 6 महीने तक धूप रहती है, इसका मतलब है कि इन 6 महीनों में यहां सूर्य अस्‍त नहीं होता।

Maha Kumbh: जानिये महाकुंभ के बारे में ये खास बातें….