जानिये क्यों था बेहद खास 19 अगस्त का सुपरमून...

19 अगस्त को रात 11 बजकर 56 मिनट पर दिखा, खास बात यह है कि इसे भारत में भी देखा गया.

यह 2024 का पहला सुपरमून है, जिसके बाद सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2024 में भी सुपरमून नजर आएंगे.

जब चंद्रमा और सूर्य पृथ्वी से लगभग विपरीत दिशा में होते हैं तो धरती पर पूर्णिमा होती है.

'सुपरमून' भी एक पूर्णिमा है, जहां चंद्रमा की कक्षा में इसकी स्थिति पृथ्वी के निकटतम दृष्टिकोण के 10 फीसदी के भीतर होती है.

बस इसी वजह से सुपरमून नजर आने लगता है.

चंद्रमा को देखने का सबसे अच्छा वक्त वह है, जब इसकी छाया सबसे लंबी होती है