मंदिर में चोरी के बाद वहीं सो गया चोर, थैले में रख चुका था त्रिशूल और सिक्के
आपने चोरी के कई मामले सुने होगी, लेकिन ऐसा पहली बार ही सुन रहे होगी की चोरी करने के बाद चोर वहीं खराटे मार के सो गया
ये चोरी का मामला झारखंड की राजधानी रांची के पास स्थित एक पुराने शिव मंदिर का है.
सोमवार देर रात करीब 2 बजे, 25 वर्षीय युवक ने मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.
चोर ने मंदिर से चांदी का एक त्रिशूल और कुछ सिक्के चुराए, जिसे वह थैले में रख चुका था.
लेकिन, मंदिर का शांत माहौल और रात की थकान इतनी हावी हो गई कि वह चोरी के सामान के साथ मंदिर के कोने में ही सो गया.
सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने चोर को सामान के साथ सोते हुए पाया. जिसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
Salman Khan नहीं…TV के High Paid होस्ट बने ये सुपरस्टार, एक एपिसोड का चार्ज करते हैं करोड़ों…
Learn more