राजकुमारी दीया कुमारी की अनोखी प्रेम कहानी! CA से शादी फिर हो गया तलाक
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है.
राजकुमारी दीया कुमारी ने राजघराने के विरोध के कारण 1994 में दिल्ली के एक कोर्ट में
गुपचुप तरीके से एक सामान्य आदमी नरेंद्र सिंह राजावत से शादी कर ली थी.
नरेंद्र सिंह राजावत
चार्टर्ड अकाउंटेंट
थे.
इसके 2 साल बाद उन्होंने मां पद्मिनी देवी को अपनी शादी के बारे में बताया.
फिर जयपुर और राजस्थान ही नहीं पूरे देश में सनसनी फैल गई थी.
राजकुमारी दीया 18 साल की उम्र में पहली बार नरेंद्र सिंह राजावत से मिली थी.
फिल्मी उतार-चढ़ाव के बाद अगस्त 1997 को राजकुमारी दीया कुमारी की नरेंद्र सिंह राजावत के साथ भव्य तरीके से शादी हुई.
काफी खींचतान के बीच दोनों ने साथ रहना शुरू किया. लेकिन, फिर कुछ ही समय बाद अलग हो गए.
इसके बाद दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी.
कोर्ट ने साल 2019 की शुरुआत में दोनों की सहमति से उन्हें तलाक दे दिया.
दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह राजावत के दो बेटे पद्मनाभ सिंह, लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी है.
फिर दीया ने राजनीति में कदम रखा पहले वह विधायक बनी, फिर सांसद और अब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री हैं.