पाताल तक जाता है शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल, छत्तीसगढ़ में है ये मंदिर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ऐसा शिवलिंग है, जिसमें अर्पित किया गया जल सीधे पाताल में पहुंचता है.

जिले से 40 किमी दूर सरिया विकासखंड के पुजेरिपाली में शिव मंदिर है. इसे देठल केवटिन मंदिर के नाम से जाना जाता है.

मान्यता है कि इस मंदिर को भगवान विश्वकर्मा ने एक ही रात में बनवाया था.

मगर सुबह हो जाने की  वजह से मंदिर का शीर्ष भाग  अधूरा छूट गया. आज भी  मंदिर का शीर्ष अधूरा ही है.

छोटे-छोटे ईंटों से बना यह प्राचीन शिव मंदिर पहली नजर में  सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर के  समान ही दिखता है.

महाशिवरात्रि के समय यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान  शंकर के दर्शन और जलाभिषेक करने आते हैं.

दावा किया जाता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग का आकार लगातार बढ़ रहा है.

शिवलिंग के शीर्ष पर एक छिद्र है.  यहां जलाभिषेक करने पर  पानी बाहर आने के बजाय  सीधे पाताल में चला जाता है.

मंदिर के ठीक सामने भैरवनाथ, हनुमान और गणेश की प्राचीन प्रतिमाएं हैं.

पूरे इलाके में अनेक प्राचीन  स्मारकों और मूर्तियों के अवशेष  प्राप्त होते हैं.

इन प्रतिमाओं के आधार पर  ही मंदिर का निर्माण छठी  शताब्दी से आठवीं शताब्दी के  बीच का माना जाता है.

इस मंदिर पर नागरी लिपि में लिखा हुआ एक शिलालेख लगा है.

Grammy Awards 2024: ग्रैमी में एक बार फिर भारत के संगीतकारों का जलवा, इन भारतीयों ने मारी बाजी