यमुना नदी में लगातार तेजी से बढ़ रहा है सफेद झाग वाला जहर...
यमुना में फेकल कोलीफॉर्म का लेवल अब तक से सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया है.
यमुना नदी सालों से गदंगी से जूझ रही है.
फेकल कोलीफॉर्म जिसका मतलब होता है कि मल वाली बैक्टीरिया.
इसके कारण इसके किनारे रहने वाले लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
साथ ही इसी के कारण पानी में सफेद झाग जैसे टॉक्सिक पदार्थ बनते हैं.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नदी में फेकल कोलीफॉर्म का लेवल काफी ज्यादा बढ़ा है. 49,00,000 MPN/100 ml तक पहुंच गया है.
यह लेवल मानक स्तर 2,500 यूनिट से 1,959 कई गुना ज्यादा है.
शाही महिलाओं के रहने वाली जगह को क्यों कहते थे हरम?
Learn more