इस बिल्ली के मल से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

कॉफी आज कल की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुकी है।

आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कॉफी और उसके खासियत के बारे में बताने वाले हैं।

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का नाम 'कोपी लुवाक' है।

इसकी खासियत ये है कि इसे सिवेट बिल्ली के मल से बनाया जाता है। 

इस कॉफी का संवाद भी लाजवाब होता है और यह बहुत पौष्टिक भी होता है। 

भारत में कर्नाटक के (कुर्ग) जिले में यह कॉफी तैयार की जाती है। 

ये कॉफी किलो के हिसाब से 20,000 से 25,000 रुपये में मिलता है।