80 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा पर्स, जानिए ये बैग क्यों है इतना खास...
अभिनेत्री, गायिका और फैशन आइकन जेन बिर्किन के लिए 1984 में बनाया गया हर्मेस बिर्किन हैंडबैग नीलामी में 7 मिलियन यूरो (8.18 मिलियन डॉलर) में बिका.
शुल्क सहित इसके लिए अंतिम बोली लगाने वाले को 8.58 मिलियन यूरो यानी 10 मिलियन डॉलर का भुगतान करना पड़ा.
इस तरह यह पर्स अब तक के इतिहास का सबसे महंगा बैग बन गया है. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने नीलाम हुए दुनिया के इस सबसे महंगे बैग के रहस्यमय खरीदार के नाम का खुलासा अब तक नहीं हुआ था.
अब साकिमोतो का नाम सामने आया है. जापानी रीसेल दिग्गज शिंसुके साकिमोतो नाम के एक शख्स नेने 1984 के प्रोटोटाइप बैग को खरीद लिया.
साकिमोते ने इस बैग के लिए आखिरी बोली लगाई थी. और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अंतिम लगाई थी—जिससे यह प्रतिष्ठित फैशन कलाकृति इतिहास का सबसे महंगा पर्स बन गया.
शाहरुख खान की पत्नी गौरी का फैशन सेंस है गजब, देखें तस्वीरें