दुनिया का सबसे अमीर DOG, जिसके पास खुद का प्राइवेट जेट और लग्जरी कारें
इस दुनिया में सबसे अमीर कुत्ते के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. ये कुत्ता ऐसी जिंदगी जीता है जिसकी कल्पना आम आदमी तो कभी कर ही नहीं सकता.
कुत्ते के पास बहामास में विला और कई लग्जरी कारें हैं. इसके अलावा उसके पास खुद का प्राइवेट जेट और फुटबॉल कल्ब है.
कुत्ता फिलहाल मैडोना के पुराने घर में रह रहा है जिसकी कीमत 65 मिलियन पाउंड है. ये कुत्ता काफी लंबे समय से अमीरों वाली जिंदगी जी रहा है.
जर्मन शेफर्ड ब्रीड वाले इस कुत्ते का नाम गुंथर VI है. कुत्ते का सोशल मीडिया पेज भी है जो उसकी पीआर टीम हैंडल करती है.
कार्लोटा लीबेंस्टीन के मरने के बाद ये सारा पैसा उस कुत्ते और उसके बच्चों पर खर्च हो सके इसलिए गुंथर कॉर्पोरेशन नाम के ट्रस्ट का गठन हुआ.
इस पूरे संपत्ति का मालिक ये कुत्ता और उसकी आने वाली पीढ़ी होगी. संपत्ति के पैसों से ही कुत्ते के लिए घर और जहाज बनवाए गए.
गंथर की कुल संपत्ति 6.5 अरब रुपए बताई जाती है. यह कुत्ता इटली में रहता है जिसकी देखभाल कई नौकर-चाकर करते हैं.
गुंथर VI की लाइफ पर अभी तक कई डॉक्यूमेंट्रियां बन चुकी हैं. गुंथर VI आलीशान बंगला, प्राइवेट जेट और अरबों रुपयों का मालिक है.
नेटफ्लिक्स की इन्वेस्टिगेटिव डॉक्यूमेंट्री में इस कुत्ते की कहानी दिखाई गई है जो 1 फरवरी को 'गंथर मिलियंस' शीर्षक से रिलीज हुई.