दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट, एक छोटी सी चूक और फ्लाइट सीधे समुद्र में...

किसी भी एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उड़ान भरने से लेकर उसे नीचे उतारने तक रनवे की एक सीमा होती है.

दुनियाभर के ज्यादातर एयरपोर्ट का रनवे कम से कम 1.8 किमी तक होता है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके रनवे की लंबाई महज 400 मीटर ही है.

यहां एक छोटी सी चूक का मतलब बड़ा हादसा. प्लेन सीधे समुद्र में समा जाएगी.

इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए विशेष रूप से ट्रेंड पायलटों के एक ग्रुप की जरुरत होती है.

हम जिस एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं, उसका नाम जुआनचो ई. यरौस्किन एयरपोर्ट है, जो नीदरलैंड के सबा आइलैंड पर बना है.

इस कमर्शियल एयरपोर्ट का रनवे न सिर्फ छोटा है, बल्कि समुद्र और चट्टानों के किनारे बना है.

ऐसे में एक छोटी सी गलती की वजह से प्लेन के समुद्र में गिरने का जोखिम बना रहता है.

जुआनचो ई. यरौस्किन एयरपोर्ट भले ही कमर्शियल हो, लेकिन पैसेंजर प्लेन भी यहां उतारे जाते हैं.

हालांकि, एयरपोर्ट से उड़ान भरना भी उतना ही रोमांचकारी है, जितना प्लेन को उतारना, क्योंकि जब विमान चट्टान से नीचे की ओर तेजी से बढ़ता है तो यात्री अपनी सांसें रोक लेते हैं.