हनी सिंह और बादशाह की सालों पुरानी दुश्मनी हुई खत्म, किस बात को लेकर हुई थी लड़ाई
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं है.
लगभग 15 सालों से बादशाह और हनी सिंह के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिलती रही है,
लेकिन अब उनके झगड़े के बीच एक ट्विस्ट आया है.
दरअसल, बादशाह ने हनी सिंह को लेकर रिएक्ट किया है
और सालों से चल रहे इस झगड़े को खत्म करने के बारे में बात की है.
बादशाह और हनी सिंह के बीच चल रहा ये झगड़ा 2009 से शुरू हुआ
जब दोनों कलाकारों ने रैप ग्रुप माफिया मुंडीर को छोड़ दिया, जिसमें रफ्तार, इक्का और लिटिल गोलू भी शामिल थे.
ये विवाद तब और बढ़ गया जब हनी सिंह ने अपनी फिल्म ‘जोरावर’ के लिए एक प्रेस इवेंट में बादशाह की तुलना नैनो कार से कर दी.
इस कमेंट से बादशाह और हनी सिंह के बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.
टीना डाबी और उनके पति को मिली नई जिम्मेदारी, राजस्थान में 108 IAS का तबादला
Learn more