फिर हो गया मोए-मोए, गफलत की सच्चाई उड़ा देगी होश
UPSC results Confusion : यूपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद एक अजीब मामला सामने आया है.
राजस्थान के अजमेर में एक महिला प्रोफेसर यूपीएससी में सफलता हासिल करने का दावा करते हुए तीन दिन जश्न मनाती रहीं.
जब सच्चाई सामने आई तो पूरे परिवार के होश उड़ा गए और खुशियां हवा में उड़ गईं. गहलत की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.
पता चला कि महिला प्रोफेसरे के शहर से करीब 500 किलोमीटर दूर रहने वाली दूसरी महिला का चयन हुआ है.
पूरा मामला संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2023 में 470वीं रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट के नाम से जुड़ा हुआ है.
राजस्थान की मार्बल नगरी किशनगढ़ (अजमेर) की बेटी ऋतु यादव को इस रैंक पर पास होने वाली कैंडिडेट माना जा रहा था लेकिन हकीकत इससे उलट थी.
तीन दिन बाद अब सामने आया है कि किशनगढ़ की नहीं मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर (निवाड़ी) की रहने वाली ऋतु का चयन यूपीएससी में 470वीं रैंक पर हुआ है.
रिजल्ट सूची में 470वीं रैंक पर सिर्फ एक ऋतु यादव का नाम था लेकिन पिता का नाम लिस्ट में नहीं था, पूरी गफलत इसलिए हुई.
Learn more