दुनिया के इस देश में नहीं होते मच्छर

दुनिया के इस देश में सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कीड़े-मकौड़े या सांप भी नहीं पाए जाते

दुनियाभर में लोग मच्छरों के आतंक से तंग आ चुके हैं

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां एक भी मच्छर नहीं है

इस देश का नाम आइसलैंड है, जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है

आइसलैंड में बेहद कम तापमान है, जो कभी-कभी -38 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. आइसलैंड में पानी जल्दी जम जाता है, जिससे मच्छरों का जीवित रहना असंभव हो जाता है