हाथरस भगदड़ कांड के बाद चर्चा में आए साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का आश्रम भी सुर्खियों में हैं.
भोले बाबा का आश्रम उनके पैतृक गांव बहादुर नगर में हैं, यह गांव UP के कासगंज जिले की पटियाली तहसील में आता है.
इस आश्रम में लगा हैंडपंप बाबा के भक्तों के बीच किसी चमत्कार से कम नहीं है. आश्रम पर दर्जनों हैंडपंप लगे हुए हैं.
बाबा के एक भक्त का कहना है कि उनकी भैंस ने दूध देना बंद कर दिया था, बाबा के कहने पर हैंडपंप का पानी भैंस पर छिड़कते ही वह 8 लीटर दूध देने लगी.
ऐसे ही एक भक्त की आंख की रोशनी चली गई थी. आश्रम के हैंडपंप का पानी पीने से रोशनी आ गई.
एक श्रद्धालु का दावा है कि हैंडपंप का पानी पीने से लोग निरोग हो जाते हैं. इसके पानी से एक भक्त का बुखार ठीक हो गया.