मध्य प्रदेश में यहां है अनोखी दरगाह, जहां चादर की जगह चढ़ाए जाते हैं पत्थर, जानें क्या है इससे जुड़ी मान्यता

आपने दरगाहों में फूलों की चादर और चादर चढ़ाने का रिवाज सुना होगा, लेकिन छिंदवाड़ा में सितार वाले बाबा की ऐसी दरगाह है जहां फूल नहीं पत्थर चढ़ाए जाते हैं.

शहर के बीचोबीच छोटा इमामबाड़ा में अकबरी मस्जिद के प्रांगण में सितार वाले बाबा की दरगाह है,जहां लोग चादर नहीं पत्थर चढ़ाकर आते हैं.

लोगों का मानना है कि अगर किसी का कुछ जाए तो उतने वजन का पत्थर चढ़ाने से 2-3 दिन के अंदर खोई हुई चीज मिल जाती है.

लोगों का कहना है कि यह दरगाह काफी पुरानी है,किसी ने भी सितार वाले बाबा को देखा नहीं है पर उनके प्रति काफी आस्था है.

माना जाता है कि खोई हुई वस्तु अगर मिल जाए तो मिली हुई वस्तु के वजन के हिसाब से प्रसाद चढ़ता है.

मन्नत की वजह से अब मजार के अगल बगल में काफी मात्रा में पत्थर जमा हो गए हैं.