मध्य प्रदेश में यहां है हनुमान जी की अद्भुत प्रतिमा, नर्मदा की लहरों को चीरते हुए विराजित है बजरंगबली, जानें मान्यता

जबलपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कालीघाट में मां नर्मदा के तट पर स्थापित है तैरते हुए बजरंगबली.

जो पिछले 8 से 10 वर्षों में मां नर्मदा की बहती हुई विहंगम लहरों के बीच बिना हिले डुले एक ही जगह पर स्थापित है.

बारिश के दिनों में करीब 3 महीने बजरंगबली की यह मूर्ति मां नर्मदा के अंदर रहती है, और जब पानी का स्तर कम होता है. सब लोगों को हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन होना शुरू हो जाते हैं.

कहते हैं कि बारिश के दिनों में जब हनुमान जी मां नर्मदा के अंदर रहते हैं तब वे सो जाते हैं और करीब तीन महीना की नींद के बाद जल स्तर कम होने पर वे वापस लोगों को दर्शन देते हैं.

बताया जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा खंडित है जिसके चलते उन्हें कुछ युवकों द्वारा विसर्जन के लिए यहां लाकर रख दिया गया था. तब से लेकर हनुमान जी की यह प्रतिमा वहां पर स्थापित है.