समुद्र के एक लीटर पानी में होता है इतना नमक

समुद्र का पानी इतना खारा होता है कि उसे भयंकर प्यास लगने पर भी पिया नहीं जा सकता

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि समुद्र के एक लीटर पानी में कितना नमक होता है?

समुद्र के एक लीटर पानी में औसतन 35 ग्राम नमक घुला होता है

अगर आप समुद्र का एक लीटर पानी उबालकर सारा पानी उड़ा दें तो आपको लगभग एक चम्मच नमक मिलेगा.

कहा जाता है बारिश का पानी जब चट्टानों पर गिरता है तो वह उनमें घुले हुए खनिजों को घोलकर ले जाता है.

यह पानी नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंचता है और वहां खनिज जमा हो जाते हैं.

इसके अलावा ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान भी कई तरह के खनिज समुद्र में पहुंचते हैं.

Cyclone Fengal: उड़ानें प्रभावित, भारी बारिश का अलर्ट, 90kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं