धुआं धुआं हुआ रायपुर:  बिजली दफ्तर में लगी भीषण आग, 1500 ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में आज 5 अप्रैल को को बड़ा हादसा हो गया.

यहां बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के इलाके में आसमान में धुएं के काले गुबार छा गए.

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक इस सब-डिविजन में 6000 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं, जिनमें से 1500 जलकर खाक हो गए हैं.

हालांकि ट्रांसफॉर्मर में तेल बैरल में लगातार हो रहे ब्लास्ट से आसपास मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने को दूर भागने लगे.

वहीं आस-पास के घरों को खाली कराया जा रहा है, ये आग का तांडव लगातार 5 घंटे से जारी है

जिस पर दमकल की टीम लगातार काबू पाने की कोशिश कर रही है.

Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान न नेट चलेगा और न लगेगा कॉल, NASA ने दी वॉर्निंग