इन 10 देशों में है जीरो इनकम टैक्स, जानिये कहां है सबसे ज्यादा
दुनिया के 10 देशों में इनकम टैक्स रेट जीरो है, इन देशों में इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
इनमें कैमेन आइलैंड्स, बहामास, बहरीन, बरमूडा, ब्रूनेई, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं
दुनिया में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स फिनलैंड में है, इस देश में इनकम टैक्स की सबसे ऊंची दर 57.65% है
उसके बाद जापान का नंबर है, इस देश में इनकम टैक्स की सबसे ऊंची दर 55.95% है
डेनमार्क में यह 55.9%, ऑस्ट्रिया में 55%, स्वीडन में 52%, बेल्जियम और इजरायल में 50%, नीदरलैंड में 49.5%, पुर्तगाल में 48%
नॉर्वे में 47.4%, स्पेन में 47%, आइसलैंड में 46.28%, यूके, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में यह 45% है
न करीना, न रणबीर और न करिश्मा, तो कौन है कपूर खानदान में सबसे अमीर …
Learn more