दुनिया में इन 3 शख्स को विदेश यात्रा के लिए वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं....

विश्व युद्ध 1 के बाद पासपोर्ट सिस्टम शुरू हुआ.

इसका मकसद देशों में अवैध घुसपैठ को रोकना है. काफी हद तक इसमें कामयाबी भी मिली.

वहीं दुनिया में 3 ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पासपोर्ट या किसी भी तरह के पहचान की जरूरत नहीं. वे बिना पासपोर्ट के दूसरे देशों में एंट्री पाते हैं.

किंग से पहले ये अधिकार ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ के पास था,उनके निधन के बाद ये  किंग चार्ल्स को मिल गया, इसके अलावा शाही परिवार के पास राजनयिक पासपोर्ट है.

ब्रिटिश किंग चार्ल्स

ब्रिटेन में सारे पासपोर्ट, सम्राट के नाम पर जारी होते हैं. किंग या क्वीन हैं. यही वजह है कि खुद किंग को पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती.

क्यों पासपोर्ट की जरूरत नहीं

जापान में भी राजशाही है, यानी इस देश की पहचान उसके राजा-रानी से है. जापान के सम्राट नारोहितो और क्वीन मसाको ओवादा हैं.

जापान के राजा-रानी

सत्तर के दशक में वहां की संसद ने तय किया कि वो अपने राजा-रानी को जांच की प्रक्रिया से नहीं गुजरने देंगे. तब से ही नियम चला आ रहा है.

संसद ने तय किया नियम

iphone में कैसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

WATCH MORE