IPL 2025 में फिफ्टी की बारिश कर रहे ये 5 खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के अब तक 47 मैच हो गए हैं, सोमवार आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है

अब तक 23 बल्लेबाजों ने 2 या उससे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं, विराट कोहली तो जबरदस्त फॉर्म में हैं

आइए देखते हैं इस सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

विराट कोहली -10 मैच में 443 रन बना चुके हैं, और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे

बी साई सुदर्शन - अब तक 8 मैच में 5 अर्धशतक समेत 417 रन बनाए हैं

मिचेल मार्श- मार्श ने 9 मैच खेले हैं और अब तक 378 रन बनाए हैं

यशस्वी जायसवाल - उनके भी 9 मैच में 4 अर्धशतक हैं, उन्होंने अब तक 356 रन बनाए हैं

निकोलस पूरन - उन्होंने अब तक 10 मैच में 4 अर्धशतक के साथ 404 रन बनाए हैं

एके मार्करम - अब तक 10 मैच में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं, उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में 335 रन बनाए हैं

उग्रवादी और आतंकवादी में क्या है अंतर? जानें कहां से आए ये शब्द…