Mental Health के लिए बेस्ट है ये 7 फ्रूट्स, रोज की डाइट में करे शामिल
फल नेचुरल तरीके से दिमाग को तेज बनाते हैं, फोकस बढ़ाते हैं और मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करते हैं
जो चीजें हम खाते हैं, वो हमारे दिमाग की पावर को बढ़ा भी सकती हैं और घटा भी.
अगर आप चाहते हैं कि आपका माइंड तेज चले तो ये फल आपकी रोज की डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए
ब्लूबेरी (Blueberry)को ‘ब्रेन बेरी’ भी कहा जाता है, इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो दिमाग की उम्र बढ़ने से रोकते हैं और याददाश्त तेज करते हैं
केला (Banana) कार्ब्स और विटामिन B6 से भरपूर होता है, जो ब्रेन फंक्शनिंग में मदद करता है.
संतरा (Orange) में मौजूद विटामिन C ब्रेन सेल्स को डैमेज से बचाता है और दिमाग को फ्रेश बनाए रखता है
सेब (Apple) सेब में पाए जाने वाला क्वेरसेटिन नाम का एंटीऑक्सिडेंट ब्रेन सेल्स को बचाता है और मेमोरी को बेहतर करता है.
अंगूर (Grapes) काले अंगूर खास तौर पर ब्रेन के लिए अच्छे माने जाते हैं ये ब्रेन ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं और स्ट्रेस कम करते हैं.
अनार (Pomegranate) दिमाग को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है और ब्रेन हेल्थ को सपोर्ट करता है, इससे खून की क्वालिटी में भी सुधार होता है.
एवोकाडो (Avocado) में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं, यह ब्रेन ब्लड फ्लो को बेहतर करता है और यह दिमाग को शॉर्प बनाता है.
Elon Musk ने X पर बदला अपना नाम! जानिये ‘Groklon Rust’ का मतलब
Learn more