काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी... ये 7 खास बातें

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में 7,000 वर्ग मीटर से अधिक का मंच है जहां 10,000 लोग ध्यान कर सकते हैं

इसके सात भव्य प्रवेश द्वार, एक कैफेटेरिया, एक फूड कोर्ट, एक वैदिक और आध्यात्मिक पुस्तकालय, एक वर्चुअल गैलरी है.

श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में मराठा रानी महारानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति भी देख सकते हैं

जिन्होंने कभी मंदिर का पुनर्निर्माण किया था

लकड़ियों के विशाल दरवाजों पर खूबसूरत कारीगरी, पत्थरों पर महीन नक्काशी

और शाम होते ही रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगाते लगभग 54 हजार वर्गमीटर में फैला है

इस परियोजना के लिए जगह बनाने के लिए 300 से अधिक इमारतों को खरीदा और ध्वस्त किया गया है.

Heeramandi Dressing Style: आप भी सस्ते में Try करे, हीरामंडी की एक्ट्रेसेस का Dress कलेक्शन