IPL 2025 में इन 9 खिलाड़ियों बनाए 500 से ज्यादा रन

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 9 बल्लेबाजों ने एक ही सीजन में 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं

मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन, विराट कोहली, केएल राहुल और जोस बटलर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं

IPL 2025 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

– साई सुदर्शन- 638 रन – शुभमन गिल- 636 रन – सूर्यकुमार यादव- 583 रन – मिचेल मार्श- 560 रन

– यशस्वी जायसवाल- 559 रन – जोस बटलर- 526 रन – निकोलस पूरन- 511 रन – विराट कोहली- 505 रन – केएल राहुल- 504 रन

AC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें?