मई में रिलीज होने जा रही ये धमाकेदार movies और Series

 मई में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

 ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर से लेकर फैमिली ड्रामा तक, कई सारी फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं.

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म का नाम 'कोस्टाओ' है,  जोकि 1 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी

'कुल्ल: द लिगेसी ऑफ रेजिंगघ्स' - निमरत कौर, रिद्धि डोगरा, अमोल पाराशर, गौरव अरोड़ा, रोहित तिवारी और राहुल वोहरा हैं, जो 2 मई को जियो हॉटस्टार पर Stream होगी

'ब्लैक, व्हाइट और ग्रे- लव किल्स' (Black White & Gray- Love Kills)- यह क्राइम थ्रिलर 2 मई के दिन सोनी लिव पर रिलीज होगी.

द डिप्लोमैट (The Diplomat)- जॉन अब्राहम की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर 9 मई के दिन रिलीज होगी.

द भूतनी (The Bhootnii) - संजय दत्त की फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

है जुनून- ड्रीम, डेयर डॉमिनेट(Hai Junoon– Dream, Dare, Dominate)- जियो हॉटस्टार के नए शो में एक्टर नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे, ये शो 16 मई के दिन रिलीज होगा.

Salman Khan ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया शर्टलेस फोटो, स्विमिंग पूल में फ्लॉन्ट किया जबरदस्त बॉडी …