ये हैं भारतीय मूल के 5 CEO

जिनके हाथ में है दुनिया की बड़ी कंपनियों की                 कमान

भारतीय मूल के लोग दुनियाभर में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय मूल के कई ऐसे CEO हैं, जो विदेशी कंपनियों में काम कर रहे हैं।

शांतनु नारायण

शांतनु नारायण भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं। दिसंबर 2007 से वे Adobe Inc. के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं

सत्या नारायण नडेला

सत्या नाडेला इंडियन-अमेरिकन बिजनेस एग्जिक्यूटिव हैं।  Microsoft के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ रहे हैं 

संजय मेहरोत्रा

संजय महरोत्रा इंडियन-अमेरिकन बिजनेस एग्जिक्यूटिव हैं. Micron Technology के CEO हैं.

अरविंद कृष्णा

अरविंद कृष्णा इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन (IBM) के CEO और चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं

सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई गूगल Inc के CEO (chief executive officer) हैं।  इसके साथ ही वे गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet Inc के भी हेड हैं।