ये है दुनिया की 5 अनोखी जगह, जहां काम नहीं करता है ग्रैविटी ...
धरती पर मौजूद हर चीज गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है. इसी कारण हम भी धरती पर चल पाते हैं.
गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ही हम जो भी चीज आसमान में ऊपर फेकते हैं वो नीचे आने लगती है. लेकिन धरती पर कुछ ऐसी भी जगह है, जहां ग्रेविटी काम नहीं करता है.
इस जगह को 'मिस्ट्री स्पॉट' के नाम से जाना जाता है, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया के सांता क्रूज में है. यहां पानी नीचे से ऊपर की तरफ बहता है.
महाराष्ट्र में सिंहगढ़ किले के पास स्थित रिपर्स वाटरफॉल का पानी नीचे नहीं पहाड़ों के ऊपर जाता है.
अमेरिका के फ्लोरिडा की 'स्पूक हिल' और भारत में लद्दाख की 'मैग्नेटिक हिल' में भी गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है. यहां गाड़ियां अपने आप पहाड़ की तरफ खिंची चली जाती हैं.
महाबलीपुरम में स्थित विशालकाय ग्रेनाइड पत्थर को कृष्णा बटर बॉल कहते हैं. पहाड़ी की ढलान पर स्थित यह पत्थर कभी नीचे नहीं गिरता है.
य़ूनाइटेड स्टेट्स कोलराडो नदी पर बने 'हूवर बांध' पर भी ग्रेविटी के नियम फेल हो जाता है. यहां बोतल से पानी गिराने पर नीचे के बजाय ऊपर की तरफ जाता है.