ये हैं भारत के 5 सबसे छोटे एयरपोर्ट, जहां पायलटों को आ जाता है पसीना...

बालजेक एयरपोर्ट- लगभग 120 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट का 1,100 मीटर का रनवे वर्तमान में चालू नहीं है.

बालूरघाट एयरपोर्ट- यह एयरपोर्ट आज 132.66 एकड़ में फैला हुआ है.

शिमला एयरपोर्ट सिर्फ 1,230 मीटर लंबे रनवे के साथ, एयरपोर्ट को कई परिचालन सीमाओं का सामना करना पड़ता है.

कुल्लू मनाली एयरपोर्ट- कुल्लू मनाली एयरपोर्ट का रनवे 3,691 फीट लंबा है और यह अपने चैलेंजिंग पसपेक्टिव के लिए फेमस है.

अगत्ती हवाई अड्डा- हवाई अड्डे का निर्माण 45.9 एकड़ भूमि पर किया गया है.अगत्ती हवाई अड्डे में 1204 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा एक रनवे है.

भारत के इन मंदिरों में केवल हिंदू ही कर सकते हैं एंट्री