ये हैं दुनिया की पांच सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी, जहां मिलता है सबकुछ

मंडी वह जगह है जहां हमें बड़ी मात्रा में सब्जी और फल एक ही जगह मिल जाते हैं और वो भी बहुत कम दाम में.

लोग किसी बड़े अवसर और पर्व पर सब्जी और फल मंडी से ही लाना पसंद करते हैं.

चलिए जानते है दुनिया की सबसे बड़ी 5 सब्जी और फल मंडी कौन कौन सी हैं.

Rungis International Market- फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित यह मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा होलसेल का बाजार है.

आजादपुर मंडी- भारत की राजधानी दिल्ली में आपको एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देखने को मिलती है.

Porta Palazzo Market इटली के Turin में स्थित है. Palazzo Market यूरोप के बाकी मार्केट से बड़ा है.

कश्मीर में स्थित सोपोर फल मंडी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है, इसके अलावा यह कश्मीर की सबसे बड़ी फल मंडी है.

इस लिस्ट में आखिरी नाम जापान के टोक्यों में स्थित Tsukiji Fish Market मार्केट का है. यह मछली के लिए सबसे बड़ी मार्केट में से एक है.

नौतपा में इन 5 तरीकों से अपनी सेहत का रखें ख्‍याल