ये हैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर, टॉप-10 में भारत के ये शहर भी शामिल

दिवाली के अगले द‍िन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

इसके साथ दिल्ली दुनिया के उन शहरों में भी शामिल है, जो सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं.

ऐसे में चलिए जानते है कि, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर कौन-कौन से हैं और टॉप 10 में भारत की कौन-सी सिटीज शामिल हैं?

इस लिस्ट में भारत के साथ पाकिस्तान के शहर भी दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल हैं.

1. दिल्ली, भारत 2. लाहौर, पाकिस्तान 3. कुवैत सिटी, कुवैत 4. कराची, पाकिस्तान 5. मुंबई, भारत 6. ताशकंद, उज़्बेकिस्तान 7. दोहा, कतर 8. कोलकाता, भारत 9. कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया 10. जकार्ता, इंडोनेशिया

Richest Temples: जानें किस मंदिर में सबसे ज्यादा सोना-चांदी?