ये है दुनिया में सबसे छोटे घोड़े, जिनकी उम्र होती है सबसे लंबी

 दुनिया के सबसे छोटे घोड़े का नाम फलाबेला

फलाबेला अर्जेंटीना से आता है। फलाबेला में सिर्फ 16 या 17 कशेरुक होते हैं।

इतने छोटे होने के बावजूद, इनका दिल बड़े घोड़ों के समान ही बड़ा होता है 

फलाबेला की अपेक्षित जीवनकाल 40 से 45 साल होता है।

ये कई रंगों में पाए जाते हैं जो अपनी मोटी, रेशमी अयाल और पूंछ के लिए प्रसिद्ध हैं।