ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाएं, जिसे कहते हैं समंदर का बादशाह?

2025 में दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं की लिस्ट में अमेरिका और चीन सबसे ऊपर हैं.

जिस तरह थल सेना जमीन की रक्षा करती है, ठीक उसी तरह नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है.

आज के समय में जब समुद्री व्यापार और रणनीतिक दबदबे की दौड़ तेज हो गई है, ऐसे में मजबूत नौसेना किसी भी देश की ताकत का बड़ा संकेत बन चुकी है

अब सवाल उठता है कि 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी और ताकतवर नौसेनाएं कौन सी हैं?

सबसे ऊपर है संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना (US Navy), जिसके पास 232 जहाज हैं और जिसकी ट्रू वैल्यू रेटिंग 323.9 है.

अमेरिका के पास विमान वाहक से लेकर पनडुब्बियों तक हर वो तकनीक है, जो समुद्री लड़ाई में उसे अजेय बनाती है.

दूसरे नंबर पर है चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी, जिसके पास 405 यूनिट हैं और जिसकी रेटिंग 319.8 है.

तीसरे स्थान पर है रूस की नौसेना (283 यूनिट, रेटिंग 242.3), जबकि चौथा स्थान इंडोनेशिया (245 यूनिट) और पांचवां स्थान दक्षिण कोरिया को मिला है.

Instagram से कमाई का धमाकेदार मौका, जोड़िए दोस्तों को और पाइए 16 लाख रुपये तक…