पैसों के मामले में ये बैंक हैं सबसे सुरक्षित, यहां पैंसा डूबने का नो चांस
ज्यादातर लोग अपने मेहनत की जमापूंजी बैंकों में ही रखते हैं. यह सेविंग्स अकाउंट या फिर एफडी के रूप में रखी गई रकम होती है.
भारत के 3 तीन बैंकों को सबसे सुरक्षित बैंक माना गया है.
यह बैंक RBI के (Domestic Systemically Important Banks/D-SIBs) के अंतर्गत आते हैं.
यह इतने बड़े बैंक हैं कि इनके डूबने से पूरे देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो सकती है.
इसमें पहला बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI).
दूसरा बैंक एचडीएफसी (HDFC) और तीसरा आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक है.
कौन है ध्रुव राठी, जिनका नाम इन दिनों राजनीतिक गलियारों में है मशहूर, पीएम मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा
Learn more