रोंगटे खड़े कर देगा ये रिवाज, यहां मरने के बाद अपनों को ही खा जाते हैं लोग...
दुनिया में मरने के बाद लोगों के अंतिम संस्कार का अलग-अलग और अनोखे रिवाज हैं
.
तिब्बत में बौद्ध धर्म के लोगों का अंतिम संस्कार का तरीका बेहद अनोखा है.
यहां पर जब किसी की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार आकाश में किया जाता है.
यहां एक शख्स उस इंसान के शव के टुकड़े करके उनको गिद्ध को खिलाता है.
साउथ कोरिया में मृत लोगों के अवशेषओं को कंप्रेस करके टेक्नोलॉजी के जरिए उनसे रंगीन मोती बनाते हैं, ये जेम स्टोन जैसे दिखते हैं.
पुराने समय में पापुआ न्यू गिनी के मेलनेशियन और ब्राजील के वारी लोग अपने कबीले के मृत परिजनों के अवशेषों को खा लेते थे.
घाना में लोग अपनी पसंदीदा चीजों में दफन होना पसंद करते हैं. इसीलिए वहां मृतकों को अलग-अलग ताबूतों में दफन करते हैं.
न्यू ऑरलियन्स में लोगों का संगीत प्रेम अनोखा है. यहां लोग अपने परिजनों की अंतिम विदाई में बड़े-बड़े हॉर्न वाला बैंड बजाते हैं.
नॉर्थवेस्टर्न फिलीपींस में मृतकों के परिजन उनके नेत्रदान करते हैं या फिर उनकी आंखों में पट्टी बांध दी जाती है.
अरबों डॉलर के में डूबा पाकिस्तान, सब्जी और दूध का रेट सुन रह जाएंगे हैरान
Learn more