मध्यप्रदेश के इन  मस्जिदों की होती है… पूरे देश में चर्चा

यहां एक ऐसी मस्जिद है, जिसका इतिहास 600 साल पुराना बताया जाता है

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में ईद का महत्व सबसे ज्यादा होता है

ईद-उद-अधा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है, यह दिन कुर्बानी के लिए जाना जाता है

साल में ईद का पर्व दो बार आता है, इसमें एक ईद-उल-जुहा या या ईद-उल-अजहा और दूसरी ईद-उल-फितर है.

बकरीद मीठी ईद के लगभग 50 से 60 दिनों बार बनाई जाती है

ताज उल मस्जिद मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे खास मस्जिदों में से एक है। यह भोपाल में स्थित है

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित जामा मस्जिद जिसकी दीवारों पर आपको अरबी और संस्कृत शैलियां देखने को मिलेगी.

मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित मोती मस्जिद  को कुदसिया बेगम की बेटी सिकंदर जहां बेगम ने बनवाया था