सिर्फ एक रात में हुआ था इन मंदिरों का निर्माण...

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में गोविंद देव जी का मंदिर है. कहते हैं कि यह मंदिर भी एक रात में ही बनकर तैयार हुआ है.

मान्यता है कि भूतों या दिव्य शक्तियों ने मिलकर बनाया है. सुबह होने से पहले किसी ने चक्की चलानी शुरू कर दी, जिसकी आवाज से निर्माण करने वाले काम पूरा किए बिना ही चले गए.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शिव जी का एक मंदिर है, जिसे हथिया देवाल के नाम से जाना जाता है

मान्यता है कि एक हाथ वाले शिल्पकार ने एक रात में ही इस मंदिर का निर्माण कर दिया था

मुरैना जिले में ककनमठ है, यह मंदिर भी सिर्फ एक रात में बना है, कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भोलेनाथ के गण यानी भूतों ने किया था.

भोपाल से 32 किलोमीटर दूर भोजेश्वर मंदिर, इस शिव मंदिर का निर्माण परमार वंश के मशहूर राजा भोज द्वारा करवाया गया था.

झारखंड के देवघर में स्थित शिव मंदिर को कौन नहीं जानता है, मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने यहां सिर्फ एक रात में मंदिरों का निर्माण किया है.

एकादशी के अगले दिन चावल खाना क्यों है शुभ?