दुनिया भर में Valentine's Day पर निभाए जाते हैं ये ट्रेडिशन्स,  कहीं चॉकलेट्स, तो कहीं Gifts

वैसे तो प्याज का इजहार करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता, लेकिन 14 फरवरी कपल्स के लिए काफी मायने रखता है

सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोग भी अलग-अलग तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं

यहां पर पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं पुरुषों को चॉकलेट देती हैं

जापान

व्हाइट और ब्लैक डे होता है सेलिब्रेट

साउथ कोरिया

कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देने की बजाए मिस्र की ट्रेडिशनल कुकी देते हैं

ईजिप्ट

अमेरिका में कैंडी हार्ट्स देकर अपनी फीलिंग्स बयां करना बड़ा ट्रेंड है

यूनाइटेड स्टेट्स

Rose Day Special: इस खास दिन पहने ये ड्रेस, बॉयफ्रेंड नहीं हटा पाएगा नजर