बैंकॉक में थर्ड जेंडर वॉशरूम है कॉमन 

पुरुष और महिला वॉशरूम के अलावा, आपको बैंकॉक में थर्ड जेंडर वॉशरूम आसानी से देखने को मिले जाएंगे.

ये यहां बहुत ही कॉमन है.

अभी कई देशों में अभी भी थर्ड जेंडर के लिए वॉशरूम की सुविधा नहीं दी जाती है.

लेकिन बैंकॉक में बहुत पहले से ये सुविधा दी जा रही है.

 थाईलैंड ट्रांसजेंडर के लिए ये वॉशरूम सुविधा शुरू करने वाले पहले देशों में से एक है.

Bangkok में अभी भी चलते है ये अजीब पुराने कानून