117 साल पुराना छत्तीसगढ़ का यह टनल...जहां धीमी पड़ जाती है ट्रेन की रफ्तार

भारत में वैसे तो कई रहस्यमय स्थान हैं, मगर छत्तीसगढ़ के पेंड्रा की एक रेल-सुरंग अनोखी है.

ब्रिटिशकाल में बनाई गई ये सुरंग 117 साल से ज्यादा पुरानी है.

छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेल सुरंग का निर्माण 1907 में अंग्रेजों ने कटनी से बिलासपुर को जोड़ने के लिए कराया था.

पहाड़ काटकर 331 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी.

पेंड्रा से बिलासपुर जाने के दौरान खोडरी व भनवारटंक के बीच यह रेल-टनल बनी हुई है.

इस टनल से जब भी कोई ट्रेन गुजरती है तो उसकी रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे हो जाती है.

मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान…